नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 11 प्रतिशत बढ़कर 41 करोड़ रुपये हो गया।
बीमा कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में 37 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
17 अक्टूबर को शेयर बाजारों में बीमा कंपनी की सूचीबद्धता के बाद यह पहली तिमाही के आंकड़े हैं।
केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि केनरा बैंक द्वारा प्रवर्तित बीमा कंपनी की कुल आय समीक्षाधीन तिमाही के दौरान घटकर 2,349 करोड़ रुपये रह गई, जबकि एक साल पहले यह 3,335 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने जुलाई-सितंबर की अवधि में 2,260 करोड़ रुपये का शुद्ध प्रीमियम एकत्र किया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,829 करोड़ रुपये था।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
