नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत बढ़कर 4,752 करोड़ रुपये हो गया।
बेंगलुरु स्थित इस बैंक का गत वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में मुनाफा 3,905 करोड़ रुपये रहा था।
केनरा बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय बढ़कर 38,063 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 34,020 करोड़ रुपये थी। बैंक द्वारा अर्जित ब्याज इस दौरान बढ़कर 31,003 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 28,701 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन तिमाही में बैंक का परिचालन लाभ बढ़कर 8,554 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 7,616 करोड़ रुपये था।
बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार देखा गया। सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) अप्रैल-जून तिमाही के अंत में सकल अग्रिमों के 2.69 प्रतिशत पर आ गईं, जो एक साल पहले 4.14 प्रतिशत थीं।
इसी प्रकार, शुद्ध एनपीए या डूबा ऋण घटकर 0.63 प्रतिशत रह गया जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1.24 प्रतिशत था।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.