scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमदेशअर्थजगतकेनरा बैंक ने बॉन्ड के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटाए

केनरा बैंक ने बॉन्ड के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटाए

Text Size:

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) सार्वजानिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने बेसल तीन मानकों वाले अतिरिक्त टियर-1 बॉन्ड जारी कर 1,000 करोड़ रुपये जुटाए है।

बैंक ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। इन बॉन्ड पर सालाना 8.07 प्रतिशत का ब्याज (कूपन रेट) दिया जाएगा।

बैंक ने कहा कि उसके निर्गम को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली और 250 करोड़ रुपये के निर्गम के लिए 3,133 करोड़ रुपये से अधिक बोलियां मिली। निर्गम में अधिक बोली आने पर 750 करोड़ रुपये की बोली रखने का विकल्प रखा गया था।

निजी क्षेत्र के बैंक ने कहा, ‘इस प्रतिक्रिया को देखते हुए एक हजार करोड़ रुपये की बोलियां स्वीकार करेंगे और इस पर सालाना 8.07 प्रतिशत ब्याज होगा।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments