scorecardresearch
Tuesday, 23 September, 2025
होमदेशअर्थजगत'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत कैट ने आईटीबीपी को 1,500 राष्ट्रीय ध्वज सौंपे

‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत कैट ने आईटीबीपी को 1,500 राष्ट्रीय ध्वज सौंपे

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने मंगलवार को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) को 1,500 राष्ट्रीय ध्वज सौंपे। कैट ने आईटीबीपी के जवानों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर तिरंगा फहराने में मदद करने को कहा है।

कैट ने यहां आईटीबीपी कमांडेंट अजय सिंह को तिरंगे झंडे सौंपे।

कैट के महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए कैट की ओर पूरा सहयोग किया जाएगा। बुधवार को लालकिला से इंडिया गेट तक ‘तिरंगा रैली’ का आयोजन किया जाएगा।

खंडेलवाल ने बताया कि देश के आठ करोड़ से ज्यादा व्यापारी इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं।

भाषा रिया अजय

अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments