scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतकेयर्न ऑयल एंड गैस का 2030 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य

केयर्न ऑयल एंड गैस का 2030 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) वेदांता समूह की कंपनी केयर्न ऑयल एंड गैस ने 2030 तक शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन वाली कंपनी बनने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए वह पेड़-पौधे लगाने के साथ-साथ अपनी इकाइयों के लिए नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग करेगी।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा, ‘‘कम कार्बन उत्सर्जन के रास्ते पर आने के लिए कदम उठाया जा रहा है। केयर्न ऊर्जा क्षेत्र का विस्तार करते हुए अपने संचालन में कार्बन उत्सर्जन को शून्य स्तर पर लाने के लिए विविध कदम उठा रहा है।’’

इनमें 2030 तक 70 मेगावाट तक नवीकरणीय ऊर्जा लेना शामिल है। इसमें से 25 मेगावाट के लिए नवीकरणीय ऊर्जा आपूर्ति समझौता चालू वित्त वर्ष में शुरू होने वाला है।

इसके अलावा, राजस्थान और गुजरात में परिचालन स्थलों पर छतों पर सौर संयंत्र लगाये जाएंगे।

केयर्न ने 2030 तक 20 लाख पौधे लगाने की योजना बनायी है।

कंपनी ने यह भी कहा कि उसने कचरे से बिजली पैदा करने की परियोजना का व्यवहार्यता अध्ययन किया है।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments