scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशअर्थजगतकैडिला ने शारविल पी पटेल को अगले पांच साल के लिए फिर से प्रबंध निदेशक नियुक्त किया

कैडिला ने शारविल पी पटेल को अगले पांच साल के लिए फिर से प्रबंध निदेशक नियुक्त किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) कैडिला हेल्थकेयर ने शुक्रवार को कहा कि उसने शारविल पी पटेल को कंपनी के प्रबंध निदेशक के पद पर पांच साल की अवधि के लिए फिर से नियुक्त किया है। यह नियुक्ति एक अप्रैल 2022 से प्रभावी होगी।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल ने मनोनयन एवं पारिश्रमिक समिति की सिफारिश के आधार पर पटेल को 31 मार्च, 2027 तक प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में फिर से नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

कंपनी इस बारे में एक असाधारण आम बैठक में सदस्यों की मंजूरी लेगी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments