scorecardresearch
Thursday, 20 November, 2025
होमदेशअर्थजगतबायजू के संस्थापकों की कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 40 प्रतिशत करने की योजना

बायजू के संस्थापकों की कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 40 प्रतिशत करने की योजना

Text Size:

नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी बायजू के संस्थापकों…बायजू रवींद्रन और दिव्या गोकुलनाथ की योजना कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 40 प्रतिशत करने की है। संस्थापकों ने इस बारे में निवेशकों से बातचीत शुरू कर दी है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अभी संस्थापकों की कंपनी में संयुक्त रूप से हिस्सेदारी 25 प्र्रतिशत है।

एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘बायजू के संस्थापक कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 40 प्रतिशत करना चाहते हैं। इसके लिए कर्ज जुटाने को निवेशकों से बातचीत चल रही है।’’

बायजू के संस्थापकों ने मई, 2022 में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 23 से बढ़ाकर 25 प्रतिशत की थी। बायजू रवींद्रन की अगुवाई में 80 करोड़ डॉलर के वित्तपोषण दौर के जरिये यह हिस्सेदारी बढ़ाई गई थी। शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी का दावा है कि वह मार्च तक मुनाफे की स्थिति में पहुंच जाएगी।

बायजू को 2020-21 में 4,588 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। 2019-20 में कंपनी का घाटा 232 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का राजस्व 2,511 करोड़ रुपये था, जो 2020-21 में घटकर 2,428 करोड़ रुपये रह गया।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments