नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) आर्थिक संकट से गुजर रही शिक्षा-प्रौद्योगिकी फर्म बायजू 22-25 करोड़ डॉलर के उद्यम मूल्य पर इक्विटी राइट्स इश्यू के जरिये 20 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना बना रही है।
घटनाक्रम से परिचित सूत्रों ने कहा कि कंपनी केवल इश्यू की इस किस्त के लिए कम मूल्यांकन पर इक्विटी जारी करेगी।
मार्च, 2022 में वित्त जुटाने के समय बायजू का मूल्यांकन 22 अरब डॉलर तक पहुंच गया था।
कंपनी ने बयान में कहा, ‘थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड (टीएलपीएल) के निदेशक मंडल ने वृद्धि को रफ्तार देने और परिचालन स्थिरता हासिल करने के प्रयासों का समर्थन करने के लिए अपने सभी इक्विटी शेयरधारकों को राइट्स इश्यू जारी कर 20 करोड़ डॉलर की धनराशि जुटाने की आज शुरुआत की।’’
सूत्रों ने कहा कि बायजू का संचालन करने वाली कंपनी टीएलपीएल का यह इश्यू फरवरी के अंत तक बंद हो जाएगा।
एक सूत्र ने कहा, ‘‘बायजू 22-25 करोड़ डॉलर के उद्यम मूल्य पर 20 करोड़ डॉलर जुटाएगी। हालांकि, कंपनी का मूल्यांकन काफी अधिक है और सिर्फ इस राइट्स इश्यू के लिए 22-25 करोड़ डॉलर का मूल्यांकन रखा गया है।’’
इस इश्यू का उद्देश्य मौजूदा पूंजीगत व्यय को वित्तपोषित करना और सामान्य कॉरर्पोरेट जरूरतों को पूरा करना है।
बयान के मुताबिक, ‘‘बायजू के संस्थापकों ने सबसे बड़े शेयरधारकों के रूप में पिछले 18 माह में व्यक्तिगत रूप से 1.1 अरब डॉलर से अधिक का निवेश कर कंपनी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है।ध्##
बायजू के संस्थापक बायजू रवीन्द्रन ने कहा, ‘‘जुटाई गई राशि का इस्तेमाल देनदारियों के निपटान एवं परिचालन जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। बायजू अब परिचालन लाभप्रदता हासिल करने से एक चौथाई से भी कम दूर है। यह कंपनी की रणनीतिक पहल की प्रभावशीलता और उसके कारोबारी मॉडल की मजबूती को दर्शाता है।
बायजू के लगभग 22 महीने के विलंब से जारी नतीजों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 में परिचालन घाटा बढ़कर 6,679 करोड़ रुपये हो गया।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.