scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशअर्थजगतबजट 2019: 256 जिलों के 1592 ब्लॉकों की हुई पहचान सरकार पहुंचाएगी शुद्ध पीने का पानी

बजट 2019: 256 जिलों के 1592 ब्लॉकों की हुई पहचान सरकार पहुंचाएगी शुद्ध पीने का पानी

वित्तमंत्री ने कहा कि 2024 तक हर घर में नल से पानी की आपूर्ति की जाएगी. लोगों को शुद्ध पीने का पानी भी मुहैया करवाना सरकार की महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं में से एक है.

Text Size:

नई दिल्ली: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट 2019 में जल संरक्षण, हर घर तक पानी पहुंचाने और शुद्ध पीने के पानी को लेकर विशेष जोर दिया. उन्होंने कहा कि 2024 तक हर घर में नल से पानी की आपूर्ति की जाएगी. इसके अलावा सभी लोगों को शुद्ध पीने का पानी भी मुहैया कराना सरकार की महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं में से एक है. इसके अलावा जिन क्षेत्रों में जल स्तर बहुत नीचे चले गया है. वहां जल स्तर बढ़ाने के लिए काम करने पर जोर देना होगा.

वित्तमंत्री  ने बजट पेश करते हुए कहा कि भारत में जल सुरक्षा सुनिश्चित करना और सभी देशवासियों के लिए शुद्ध और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की बड़ी प्राथमिकताओं में से एक है. सीतारामण ने कहा कि जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय को आपस में जोड़कर जल शक्ति मंत्रालय बनाना इस दिशा में एक प्रमुख कदम है. यह नया मंत्रालय एक समन्वित और समग्र रूप से हमारे जल संसाधनों के प्रबंधन और जल आपूर्ति की देखरेख करेगा. साथ ही जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों के लिए ‘हर घर जल’ (पाइप द्वारा जल आपूर्ति) सुनिश्चित करने के लिए राज्यों के साथ मिलकर काम करेगा.

वित्तमंत्री ने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के इस मिशन में वर्षा जल संचय, भूजल संभरण और घरों में इस्तेमाल किए गए जल का कृषि में इस्तेमाल के लिए स्थानीय अवसंचरना के निर्माण सहित, स्थानीय स्तर पर जल की मांग और आपूर्ति से जुड़े प्रबंधन पर जोर दिया जाएगा. देशभर में जल आपूर्ति प्रबंधन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जल जीवन मिशन में केन्द्र और राज्य सरकार की अन्य योजनाओं को शामिल किया जाएगा.

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने ‘जल शक्ति अभियान’ के लिए 256 जिलों के ऐसे 1592 ब्लॉकों की पहचान की है, जहां जल का संकट है.

share & View comments