scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशअर्थजगतबीएसएनएल ने दिल्ली में 4जी मोबाइल सेवा शुरू की

बीएसएनएल ने दिल्ली में 4जी मोबाइल सेवा शुरू की

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी बीएसएनएल ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में 4जी नेटवर्क की शुरुआत की घोषणा की।

बीएसएनएल ने एक बयान में कहा कि यह 4जी सेवा एक साझेदार के नेटवर्क के माध्यम से ग्राहकों को उपलब्ध होगी।

बीएसएनएल ने बताया, ‘दिल्ली में 4जी की यह शुरुआत ‘4जी-एज-ए-सर्विस’ मॉडल पर आधारित है। इसमें हम एक साझेदार के नेटवर्क का उपयोग कर रहे हैं। इससे 4जी सपोर्ट करने वाले डिवाइस पर बीएसएनएल सिम के साथ ग्राहकों को 4जी का कवरेज मिलेगा। यह तरीका, पूरे देश में बीएसएनएल के स्वदेशी 4जी नेटवर्क के निर्माण के साथ-साथ चलेगा।’

इससे बीएसएनएल के नए ग्राहकों को दिल्ली में 4जी समर्थित मोबाइल पर तुरंत सेवा मिल सकेगी।

बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) ए रॉबर्ट जे रवि ने कहा, ‘आज से दिल्ली के नए ग्राहक भरोसेमंद बीएसएनएल 4जी को वॉइस और हाई-स्पीड डेटा के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। हम ‘4जी-एज-ए-सर्विस’ मॉडल का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि पूरे शहर में तुरंत कवरेज मिल सके, जबकि साथ ही हम अपनी खुद की नेटवर्क व्यवस्था भी बना रहे हैं।’

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments