scorecardresearch
Monday, 18 August, 2025
होमदेशअर्थजगतबिजली चोरी रोकने, दक्षता बढ़ाने के लिए बीएसईएस ने ‘बिजले’ के साथ समझौता किया

बिजली चोरी रोकने, दक्षता बढ़ाने के लिए बीएसईएस ने ‘बिजले’ के साथ समझौता किया

Text Size:

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस ने हरित और डिजिटल भविष्य की खातिर कृत्रिम मेधा (एआई) आधारित समाधान के लिए ‘बिजले’ नाम की कंपनी के साथ समझौता किया है। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

इस समझौते के तहत बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल) और ‘बिजले’ विभिन्न क्षेत्रों में परिचालन दक्षता बढ़ाने के लिए एआई आधारित समाधान के विकास एवं क्रियान्वयन के लिए सहयोग करेंगी।

बीएसईएस ने बताया कि इससे तकनीकी और वाणिज्यिक घाटे में कमी लाई जा सकेगी, बिजली चोरी का पता लगाया जा सकेगा, बिजली भार का पूर्वानुमान लगाया जा सकेगा, मौसम और नेटवर्क से संबंधित जानकारी मिल सकेगी।

बयान में कहा गया कि शुरुआती तौर पर इन समाधान को दक्षिण और पश्चिम दिल्ली के चयनित बीआरपीएल क्षेत्रों में लागू किया जाएगा। नतीजों के आधार पर इस कार्यक्रम को पूर्वी और मध्य दिल्ली में भी लागू किया जा सकेगा।

भाषा

मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments