मुंबई : एशियाई बाजारों में नकारात्मक रुख के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 150 अंक से अधिक चढ़ा.
इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक 155.63 अंक या 0.32 प्रतिशत बढ़कर 48,542.14 पर कारोबार कर रहा था.
इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 49.80 अंक या 0.34 प्रतिशत बढ़कर 14,534.80 पर पहुंच गया.
सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी रिलायंस इंडस्ट्रीज में रही. इसके अलावा पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज और एचडीएफसी बैंक भी मुनाफे में रहे.
दूसरी ओर एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया और एचसीएल टेक लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.
पिछले सत्र में सेंसेक्स 508.06 अंक या 1.06 प्रतिशत बढ़कर 48,386.51 अंक पर और निफ्टी 143.65 अंक या एक प्रतिशत बढ़कर 14,485 पर बंद हुआ था.
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को सकल आधार पर 1,111.89 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल में गिरावट का रुख था.
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.55 प्रतिशत बढ़कर 65.39 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे चढ़ा
घरेलू शेयर बाजार के सकारात्मक रुख के चलते रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 14 पैसे बढ़कर 74.59 के स्तर पर पहुंच गया.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में स्थानीय इकाई अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.65 पर खुली और फिर बढ़त दर्ज करते हुए 74.59 के उच्च स्तर पर पहुंच गई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले करीब 14 पैसे की वृद्धि दर्शाता है.
रुपया सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 74.73 पर बंद हुआ था.
इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत बढ़कर 90.92 पर आ गया.
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.53 प्रतिशत बढ़कर 66 डालर प्रति बैरल हो गया.