scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअर्थजगतBSE सेंसेक्स 663 अंक उछलकर पहली बार 57 हजार के पार, निफ्टी 17 हजार के ऊपर

BSE सेंसेक्स 663 अंक उछलकर पहली बार 57 हजार के पार, निफ्टी 17 हजार के ऊपर

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान 57,625.26 अंक तक चला गया था. अंत में यह 662.63 अंक यानी 1.16 प्रतिशत उछलकर रिकार्ड 57,552.39 अंक पर बंद हुआ.

Text Size:

मुंबई: शेयर बाजारों के नित नई ऊंचाइयों पर पहुंचने का सिलसिला जारी है. बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 663 अंक उछलकर पहली बार 57,000 अंक के ऊपर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी भी 17,000 अंक के ऊपर निकल गया. वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के बीच भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और टीसीएस में लाभ के साथ बाजार में तेजी आयी.

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान 57,625.26 अंक तक चला गया था. अंत में यह 662.63 अंक यानी 1.16 प्रतिशत उछलकर रिकार्ड 57,552.39 अंक पर बंद हुआ.

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 201.15 अंक यानी 1.19 प्रतिशत चढ़कर अब तक के उच्चतम स्तर 17,132.20 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह रिकार्ड 17,153.50 अंक तक चला गया था.

सेंसेक्स के शेयरों में करीब 7 प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में भारती एयरटेल का शेयर रहा. इसके अलावा बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, टाइटन, टीसीएस और टेक महिंद्रा में भी प्रमुख रूप से तेजी रही.

दूसरी तरफ, गिरावट वाले शेयरों में नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं.

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी के अनुसार एक महीने के भीतर निफ्टी के 17,000 के स्तर को पार करने के साथ घरेलू शेयरों में तेजी जारी है.

उन्होंने कहा, ‘‘अनुकूल वैश्विक रुख के साथ विभिन्न क्षेत्रों में लिवाली जारी रहने से बाजार को गति मिली. सभी प्रमुख खंडवार सूचकांक लाभ में रहें. धातु, वित्तीय (बैंक को छोड़कर) क्षेत्र में अच्छा सुधार देखने को मिला.

कोष जुटाने के कारणों के स्पष्ट होने तथा शुल्क दरों में वृद्धि के संकेत से भारती एयरटेल पर निवेशकों की नजर रही. हालांकि, मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली के कारण इनका प्रदर्शन कुछ कमजोर रहा.

एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल लाभ में रहें. यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी दोपहर कारोबार में तेजी का रुख रहा.

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.63 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

share & View comments