scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतबीएसई ने चौहान के उत्तराधिकारी की तलाश शुरू की, सीईओ के लिए विज्ञापन निकाला

बीएसई ने चौहान के उत्तराधिकारी की तलाश शुरू की, सीईओ के लिए विज्ञापन निकाला

Text Size:

मुंबई, 29 मार्च (भाषा) देश के सबसे पुराने शेयर बाजार बीएसई ने अपने मौजूदा मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक आशीष कुमार चौहान के उत्तराधिकारी की तलाश शुरू कर दी है।

चौहान का कार्यकाल इसी साल नवंबर में पूरा हो रहा है। हालांकि, यह चर्चा भी चल रही है कि वह देश के दूसरे प्रमुख शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के सीईओ की होड़ में शामिल हैं। एनएसई पहले से ही सीईओ की तलाश कर रहा है।

बीएसई ने मंगलवार को जारी एक विज्ञापन में सीईओ की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा करते हुए कहा कि 20 साल का अनुभव रखने वाला और ‘उच्चतम नैतिक मानदंडों’ पर खरा उतरने वाला व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकता है।

इसके साथ ही आवेदक के पास वित्तीय बाजार, प्रौद्योगिकी एवं परिचालन के बारे में गहरी समझ होना भी जरूरी है। उसके पास विभिन्न हितधारकों की अपेक्षाओं के अनुरूप काम करने का भी अनुभव होना चाहिए।

विज्ञापन के मुताबिक, योग्य पाए गए अभ्यार्थी को अधिकतम पांच साल तक के लिए नियुक्त किया जाएगा। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 अप्रैल रखी गई है।

भाषा

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments