scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशअर्थजगतब्रिटानिया का क्षेत्रीय कंपनियों से मुकाबला, मार्जिन में सुधार की उम्मीद

ब्रिटानिया का क्षेत्रीय कंपनियों से मुकाबला, मार्जिन में सुधार की उम्मीद

Text Size:

नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) बेकरी उत्पाद बनाने वाली दिग्गज कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने कहा है कि वह कुछ इलाकों में क्षेत्रीय कंपनियों की चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

ये क्षेत्रीय कंपनियां आक्रामक मूल्य निर्धारण और वितरकों के लिए उच्च मार्जिन के साथ बड़े ब्रांडों को कड़ी टक्कर दे रही हैं।

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने कहा कि वह ‘छोटे क्षेत्रों में कई लड़ाइयां लड़ने’ के लिए पूरी तरह तैयार है, और इसके लिए उसने एक विशेष कोष भी बनाया है।

कंपनी ने हाल में जिंस मुद्रास्फीति के प्रभाव से बचने के लिए कीमतों में वृद्धि की है और अब वह ‘अच्छी स्थिति’ में है।

ब्रिटानिया के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक वरुण बेरी ने बुधवार को वित्तीय नतीजों पर चर्चा के दौरान कहा कि ब्रिटानिया छोटी कंपनियों के साथ मुकाबला करने के लिए कुछ खास क्षेत्रों में अतिरिक्त खर्च करने को भी तैयार है।

उन्होंने कहा, ”हम अच्छी स्थिति में हैं। हमने अपने लिए एक विशेष कोष भी बनाया है, ताकि जरूरत पड़ने पर हम कुछ खास क्षेत्रों और राज्यों में विशिष्ट कंपनियों के खिलाफ खर्च कर सकें। इसलिए हम क्षेत्रीय स्तर पर कई लड़ाइयां लड़ने जा रहे हैं।”

ब्रिटानिया के पास मैरीगोल्ड, टाइगर, न्यूट्रीचॉइस और गुड डे जैसे लोकप्रिय घरेलू ब्रांड हैं।

बेरी ने कहा कि कंपनी अपने सभी प्रतिस्पर्धियों का आकलन कर रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी मौजूदा कीमतों को बनाए रखेगी, लेकिन अगर कुछ क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धी होने की जरूरत पड़ी, तो वह इसके लिए तैयार है।

बड़ी खाद्य कंपनियों ने कहा है कि जून तिमाही में उन्हें कुछ क्षेत्रों में स्थानीय एवं छोटे ब्रांडों से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments