बीजिंग, 22 मई (भाषा) ब्रिक्स देशों के न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) ने अल्जीरिया को एक नए सदस्य के रूप में शामिल किया है।
एनडीबी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अल्जीरिया ने 19 मई को एनडीबी के समझौता अनुच्छेदों के प्रावधानों के अनुरूप अपना प्रवेश पत्र जमा कर दिया है।
बैंका का मुख्यालय चीन के शहर शंघाई में है।
एनडीबी के अध्यक्ष डिल्मा रूसेफ ने अल्जीरिया का स्वागत करते हुए कहा, ‘‘ अल्जीरिया न केवल उत्तरी अफ्रीका की अर्थव्यवस्था में, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और निश्चित रूप से वैश्विक वित्तीय क्षेत्र में एनडीबी की स्थिति को बढ़ाने में योगदान देगा।’’
प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध, गतिशील अर्थव्यवस्था और रणनीतिक भौगोलिक स्थिति के साथ अल्जीरिया में वृद्धि एवं विकास की अपार संभावनाएं हैं।
उन्होंने कहा कि एनडीबी अल्जीरिया के लिए एक विश्वसनीय और भरोसेमंद भागीदार बनने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, जो इसके सतत विकास एजेंडे का समर्थन करता है।
अल्जीरिया के वित्त मंत्री अब्देलक्रीम बुजर्ड ने कहा, ‘‘ हमें न्यू डेवलपमेंट बैंक में अल्जीरिया की सदस्यता को औपचारिक रूप दिए जाने तथा इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान का पूर्ण सदस्य बनने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ यह सदस्यता वैश्विक विकास के वित्तपोषण में इस संस्था की महत्वपूर्ण भूमिका में हमारे विश्वास का प्रमाण है …’’
ब्रिक्स के संस्थापक सदस्य ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के बीच निर्धारित अंतराल पर एनडीबी की अध्यक्षता तथा उपाध्यक्षता संभालते हैं। अभी इसकी अध्यक्षता ब्राजील कर रहा है।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, एनडीबी की स्थापना 2015 में समूह के सदस्य देशों में विकास परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए की गई थी। अपनी स्थापना के बाद से एनडीबी ने कुल 40 अरब अमेरिकी डॉलर की 120 से अधिक निवेश परियोजनाओं को मंजूरी दी है। ये परियोजनाएं स्वच्छ ऊर्जा एवं ऊर्जा दक्षता, परिवहन बुनियादी ढांचा, पर्यावरण संरक्षण, जल आपूर्ति एवं स्वच्छता, सामाजिक एवं डिजिटल बुनियादी ढांचे सहित कई प्रमुख क्षेत्रों में जुड़ी हैं।
भाषा निहारिका नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.