scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतबोराना वीव्स के आईपीओ को पहले दिन 8.53 गुना अभिदान मिला

बोराना वीव्स के आईपीओ को पहले दिन 8.53 गुना अभिदान मिला

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) उच्च गुणवत्ता वाले माइक्रोफिलामेंट बुने हुए कपड़ों की निर्माता बोराना वीव्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को बोली के पहले दिन 8.53 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।

एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 144.89 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 36,89,457 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 3,14,63,862 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के कोटा के लिए 24.96 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 11.54 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 1.55 गुना अभिदान मिला।

67,08,000 इक्विटी शेयरों तक के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के लिए मूल्य दायरा 205-216 रुपये प्रति शेयर है।

बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स इस पेशकश के लिए बुक रनिंग लीड प्रबंधक है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments