नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने शुक्रवार को ओडिशा स्थित गुप्ता पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा 226.84 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की सूचना भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को दी।
बीओआई ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बैंक ने सूचित किया है कि गुप्ता पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) को धोखाधड़ी घोषित किया गया है।
बैंक ने कहा कि 226.84 करोड़ रुपये की बकाया राशि के मुकाबले, बैंक ने गुप्ता पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के मामले में 212.62 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 35 प्रतिशत बढ़कर 2,517 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,870 करोड़ रुपये था।
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान बैंकों की कुल आय बढ़कर 19,957 करोड़ रुपये हो गई, जो एक वर्ष पूर्व समान अवधि में 16,411 करोड़ रुपये थी।
बैंक की ब्याज आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 18,210 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की तीसरी तिमाही में 15,218 करोड़ रुपये थी।
भाषा अनुराग रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.