scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतबीएमडब्ल्यू ने एक्स4 का नया संस्करण बाजार में उतारा, कीमत 70.5 लाख रुपये

बीएमडब्ल्यू ने एक्स4 का नया संस्करण बाजार में उतारा, कीमत 70.5 लाख रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने एसयूवी कूप एक्स4 का नया संस्करण भारतीय बाजार में उतारा है और इसकी कीमत 70.5 लाख रुपये रखी गई है।

कंपनी की ओर से बृहस्पतिवार को कहा गया कि पेट्रोल वाले संस्करण की कीमत 70.5 लाख रुपये और डीजल वाले संस्करण की कीमत 72.5 लाख रुपये रखी गई है।

कंपनी ने कहा कि कूप की डिजाइन में बदलाव किए गए, कुछ और उपकरण एवं विशेषताएं शामिल की गई हैं। इस कार का विनिर्माण स्थानीय स्तर पर, कंपनी के चेन्नई स्थित संयंत्र में किया जाता है। यह गाड़ी देशभर में बीएमडब्ल्यू के डीलरों के यहां बृहस्पतिवार से मिलने लगेगी।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा कि अपने नए लुक और कई प्रौद्योगिकी खासियतों के साथ नई एक्स4 इस वर्ग की गाड़ियों में अपना स्थान बनाए रखने को तैयार है।

भाषा मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments