scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशअर्थजगतबीएमडब्ल्यू ने भारत में नई एफ 900 एक्सआर बाइक उतारी, कीमत 12.3 लाख रुपये

बीएमडब्ल्यू ने भारत में नई एफ 900 एक्सआर बाइक उतारी, कीमत 12.3 लाख रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में एफ 900 एक्सआर बाइक का नया संस्करण उतारा है। इस मॉडल की शोरूम कीमत 12.3 लाख रुपये है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसे बीएमडब्ल्यू मोटरराड डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है। बाइक की आपूर्ति जून, 2022 से शुरू होगी।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा, ‘‘बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने भारत में दुनिया की बेहतरीन प्रीमियम मोटरसाइकिलें पेश की हैं और बाइक के शौकीनों के बीच अपने लिए अलग जगह बनाई है।’’

नयी एफ 900 एक्सआर 895 सीसी इंजन के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक महज 3.6 सेकेंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और 200 किमी प्रति घंटा से ज्यादा की अधिकतम गति हासिल कर सकती है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments