scorecardresearch
Thursday, 31 July, 2025
होमदेशअर्थजगतबीएमडब्ल्यू ने भारत में इलेक्ट्रिक सेडान आई4 उतारी, कीमत 69.9 लाख रुपये से शुरू

बीएमडब्ल्यू ने भारत में इलेक्ट्रिक सेडान आई4 उतारी, कीमत 69.9 लाख रुपये से शुरू

Text Size:

गुरुग्राम, 26 मई (भाषा) जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने बृहस्पतिवार को भारतीय बाजार में पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक सेडान ‘आई4’ उतारी है। इसकी शुरुआती कीमत 69.9 लाख रुपये है।

कंपनी ने पिछले साल नवंबर में अपनी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी यात्रा के तहत देश में छह महीने के अंदर तीन इलेक्ट्रिक वाहन उतारने की योजना की घोषणा की थी।

कंपनी पहले ही अपनी पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘आईएक्स’ और पूर्ण इलेक्ट्रिक मिनी लग्जरी हैचबैक उतार चुकी है।

आई4 को पूर्ण रूप से तैयार इकाई के रूप में आयात किया जाएगा।

कंपनी ने कहा कि बीएमडब्ल्यू आई4 को कंपनी की वेबसाइट के जरिये बुक किया जा सकता है।

इसकी आपूर्ति जुलाई, 2022 की शुरुआत से शुरू होगी।

कंपनी का दावा है कि आई4 5.7 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि बीएमडब्ल्यू को अगले साल तक देश में उसकी कुल कारों की बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी 10 प्रतिशत से ज्यादा होने की उम्मीद है।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विक्रम पावाह ने आई4 को पेश करने के दौरान कहा, ‘‘हम विश्वस्तर पर पिछले 10 साल से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में सबसे आगे रहे हैं और भविष्य में भी हमें अग्रणी बने रहने की उम्मीद है।’’

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments