scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअर्थजगत'ब्लूस्टोन' ने सुनील मुंजाल, अन्य निवेशकों से तीन करोड़ डॉलर जुटाए

‘ब्लूस्टोन’ ने सुनील मुंजाल, अन्य निवेशकों से तीन करोड़ डॉलर जुटाए

Text Size:

मुंबई, 15 मार्च (भाषा) कई माध्यमों से आभूषण बेचने वाली ‘ब्लूस्टोन’ ने हीरो एंटरप्राइज के चेयरमैन सुनील कांत मुंजाल की अगुवाई वाले वित्तपोषण के दौर में तीन करोड़ डॉलर (करीब 228 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। इस लिहाज से कंपनी का मूल्यांकन 41 करोड़ डॉलर बैठता है।

ब्लूस्टोन ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि वित्तपोषण के ताजा दौर में प्राप्त राशि का इस्तेमाल कंपनी अपनी विनिर्माण क्षमता को बढ़ाने के लिए करेगी।

कंपनी की तरफ से जारी बयान में किसी अन्य निवेशक का नाम नहीं बताया गया जो वित्तपोषण के इस दौर में शामिल हुए हैं।

ब्लूस्टोन के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक गौरव सिंह कुशवाहा ने कहा कि कंपनी वित्तपोषण से प्राप्त राशि का इस्तेमाल 70 खुदरा स्टोरों की मौजूदा संख्या को बढ़ाने के लिए भी करेगी।

कंपनी ने अगले वित्त वर्ष में 100 नए खुदरा स्टोर खोलने और 2024 तक अपने स्टोरों की संख्या 300 पर पहुंचाने की योजना बनाई है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments