scorecardresearch
Tuesday, 25 March, 2025
होमदेशअर्थजगतब्लूपाइन एनर्जी को नैबफिड से 1,787 करोड़ रुपये का वित्तपोषण मिला

ब्लूपाइन एनर्जी को नैबफिड से 1,787 करोड़ रुपये का वित्तपोषण मिला

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) ब्लूपाइन एनर्जी ने मंगलवार को कहा कि उसे राष्ट्रीय अवसंरचना वित्तपोषण एवं विकास बैंक (नैबफिड) से 1,787 करोड़ रुपये का वित्तपोषण मिला है।

ब्लूपाइन ने बयान में कहा कि नैबफिड के साथ सहयोग से ऋण सेवा लागत कम करने, नकदी प्रवाह में सुधार करने और वित्तीय लचीलापन सक्षम करने में मदद मिलेगी।

कंपनी ने कहा, ‘‘ब्लूपाइन एनर्जी ने अक्षय ऊर्जा पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए नैबफिड के साथ 1,787 करोड़ रुपये का व्यवस्थित वित्तपोषण सौदा सफलतापूर्वक पूरा किया है।’’

कंपनी ने कहा कि इस धन का उपयोग मौजूदा सौर परिसंपत्तियों को फिर से चालू करने, उनकी दक्षता और परिचालन दक्षता बढ़ाने के लिए किया जाएगा।

ब्लूपाइन एनर्जी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नीरव नानावती ने कहा, ‘‘यह लेन-देन हमारी वित्तीय नींव को मजबूत करता है, जिससे हमें भारत के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों में योगदान करते हुए परिचालन को बढ़ाने में मदद मिलेगी।’’

ब्लूपाइन एनर्जी एक अग्रणी नवीकरणीय ऊर्जा सेवा कंपनी है, जिसकी स्थापना एक्टिस द्वारा भारत में की गई है, जो एक वैश्विक निवेशक और स्थायी बुनियादी ढांचा कंपनियों के वित्तपोषण और निर्माण में विश्व की अग्रणी कंपनी है।

भाषा राजेश

राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments