scorecardresearch
Thursday, 20 November, 2025
होमदेशअर्थजगतब्लूपिन एनर्जी ने अथा समूह से 404 मेगावॉट सौर ऊर्जा पोर्टफोलियो का अधिग्रहण पूरा किया

ब्लूपिन एनर्जी ने अथा समूह से 404 मेगावॉट सौर ऊर्जा पोर्टफोलियो का अधिग्रहण पूरा किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) वैश्विक निवेशक एक्टिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी कंपनी ब्लूपिन एनर्जी ने अथा समूह से 404 मेगावॉट के सौर ऊर्जा पोर्टफोलियो का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

कंपनी ने बयान में कहा गया कि इस अधिग्रहण से ब्लूपिन भारत के ऊर्जा बदलाव को समर्थन दे सकेगी। उसका लक्ष्य अगले चार-पांच वर्ष में चार गीगावॉट की पोर्टफोलिया क्षमता हासिल करना है।

कंपनी ने कहा, ‘‘टिकाऊ अवसंरचना की अग्रणी वैश्विक निवेशक एक्टिस ने घोषणा की है कि उसकी पोर्टफोलियो कंपनी ब्लूपिन एनर्जी ने अथा समूह से 404 मेगावॉट के सौर ऊर्जा पोर्टफोलियो का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।’’

एक्टिस में ऊर्जा अवसंरचना के साझेदार संजीव अग्रवाल ने कहा, ‘‘ऊर्जा मांग हर साल पांच से छह प्रतिशत की दर से बढ़ रही है, ऐसे में यह जरूरी है कि भारत अपनी आबादी की बिजली संबंधी जरूरतों को पूरा करे। हमारी इतना बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा मंच बनाने के लिए प्रतिबद्धता है जो भारत की शून्य कार्बन उत्सर्जन की यात्रा में अहम भूमिका निभा सके।’’

भाषा

मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments