नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) परिवहन के विभिन्न साधनों का संचालन करने वाली कंपनी ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स का 40.5 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 27 मई को खुलेगा। कंपनी ने शनिवार को बताया कि उसने इसके लिए मूल्य दायरा 132-135 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
कंपनी ने कहा कि यह आईपीओ 29 मई को बंद होगा और इसके शेयर एनएसई इमर्ज मंच पर सूचीबद्ध होंगे।
कंपनी ने कहा कि निवेशक कम से कम 1,000 इक्विटी शेयरों या इसके गुणक के लिए बोली लगा सकेंगे।
ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स पूरी तरह से 30 लाख तक शेयरों का नया निर्गम है। मूल्य दायरे के ऊपरी छोर पर कंपनी का मूल्य लगभग 40.50 करोड़ रुपये होगा।
कंपनी का इरादा आईपीओ से प्राप्त शुद्ध राशि में से 10.51 करोड़ रुपये का उपयोग पूंजीगत खर्चों के लिए तथा 20 करोड़ रुपये का उपयोग कार्यशील पूंजी जरूरतों में करने का है। इसके अलावा सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए भी कंपनी आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग करेगी।
कंपनी लॉजिस्टिक उपलब्ध कराने एवं आपूर्ति शृंखला समाधान प्रदान करने के कारोबार में है।
पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में कंपनी की परिचालन आय 196.18 करोड़ रुपये तथा शुद्ध लाभ 10.67 करोड़ रुपये रहा है।
भाषा अनुराग रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.