scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतओडिशा में आयुष्मान भारत पीएमजेएवाई-जीजेएवाई का लाभार्थी सत्यापन करेगी बीएलएस

ओडिशा में आयुष्मान भारत पीएमजेएवाई-जीजेएवाई का लाभार्थी सत्यापन करेगी बीएलएस

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) प्रौद्योगिकी आधारित सेवाएं देने वाली बीएलएस ई-सर्विसेज को ओडिशा में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना- गोपबंधु जन आरोग्य योजना (एबी पीएमजेएवाई-जीजेएवाई) के लाभार्थियों का सत्यापन करने के लिए लिए प्रदेश सरकार से जिम्मेदारी मिली है। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) के सहयोग से शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य राज्य भर में 3.5 करोड़ लाभार्थियों को पीवीसी सह-ब्रांडेड एबी-पीएमजेएवाई-जीजेएवाई कार्ड वितरित करना है।

बीएलएस ई-सर्विसेज, बीएलएस इंटरनेशनल की इकाई है।

इस आदेश के तहत बीएलएस एबी पीएमजेएवाई-जीआईएवाई कार्ड के लंबित होने के मामलों को दूर करने के लिए एनएचए दिशानिर्देशों और राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार काम करेगी।

बीएलएस इंटरनेशनल के संयुक्त प्रबंध निदेशक और बीएलएस ई-सर्विसेज के चेयरमैन शिखर अग्रवाल ने कहा, “ओडिशा सरकार द्वारा हमें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपे जाने पर हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं। एबी-पीएमजेएवाई-जीजेएवाई योजना ओडिशा के लोगों के लिए एक बड़ा बदलाव लाने वाली है, जो उन्हें बिना किसी वित्तीय कठिनाई के गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच प्रदान करती है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम निर्बाध लाभार्थी सत्यापन सेवाएं और एबी-पीएमजेएवाई-जीजेएवाई कार्ड का समय पर वितरण सुनिश्चित करेंगे।”

भाषा

अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments