scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशअर्थजगतब्लिंकन ने श्रीलंका को अमेरिकी निवेश का भरोसा दिया, आईएमएफ वार्ता पूरी होने का इंतजार

ब्लिंकन ने श्रीलंका को अमेरिकी निवेश का भरोसा दिया, आईएमएफ वार्ता पूरी होने का इंतजार

Text Size:

कोलंबो, 14 जून (भाषा) अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने संकटग्रस्त श्रीलंका को अमेरिकी निवेश का भरोसा दिया है, हालांकि इसके लिए आईएमएफ के साथ बातचीत पूरी होने का इंतजार है।

उन्होंने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के साथ श्रीलंका की वर्तमान आर्थिक और राजनीतिक चुनौतियों पर चर्चा करने के दौरान यह बात कही।

दोनों नेताओं ने सोमवार को फोन पर बात की।

विक्रमसिंघे ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ जारी बातचीत की वर्तमान स्थिति के बारे में उन्हें बताया।

उन्होंने आगे कहा कि श्रीलंका, अमेरिका के साथ घनिष्ठ सहयोग के लिए तैयार है। विक्रमसिंघे ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments