scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतभारत में हर साल दो अरब डॉलर का निवेश करेगी ब्लैकस्टोन

भारत में हर साल दो अरब डॉलर का निवेश करेगी ब्लैकस्टोन

Text Size:

मुंबई, तीन अप्रैल (भाषा) वैश्विक निजी इक्विटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ब्लैकस्टोन ग्रुप भारत में सालाना दो अरब डॉलर का निवेश करने को लेकर आश्वस्त है। एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) जोनाथन डी ग्रे ने भारत में ब्लैकस्टोन जैसी कंपनियों के लिए कारोबार सुगमता की स्थिति को बेहतर करने के लिए कई उपायों की वकालत की। इसमें विलय और अधिग्रहण पर त्वरित मंजूरी, सूचीबद्ध कंपनियों का आसान निजीकरण और वाणिज्यिक मामलों में विवाद समाधान में सुधार शामिल हैं।

न्यूयॉर्क स्थित समूह, जो लगभग दो दशक से भारत में काम कर रहा है, ने कहा कि भारतीय निजी इक्विटी निवेश ने दुनियाभर में सबसे अधिक रिटर्न दिया है, और रियल्टी में निवेश ने भी अच्छा परिणाम दिया है।

ब्लैकस्टोन के वरिष्ठ प्रबंध निदेशक अमित दीक्षित ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी योजना भारत में हर साल करीब दो अरब डॉलर का निवेश करने की है।’’

कंपनी ने अबतक देश में कुल 50 अरब डॉलर का निवेश किया है, और कुछ निवेश को बाहर निकलने के बाद इसकी संपत्ति का मूल्य 30 अरब डॉलर है। इसकी मुंबई में स्थित 75 लोगों की एक निवेश टीम है जो विभिन्न क्षेत्रों में संपत्ति की तलाश करती है।

ग्रे ने सरकार द्वारा पहले से किए गए कार्यों, जिसमें दिवाला और ऋणशोधन अक्षमता संहिता और माल और सेवा कर (जीएसटी) शामिल हैं, की सराहना करते हुए कुछ सुधारों का सुझाव दिया।

उन्होंने कहा कि भारत में विलय और अधिग्रहण सौदे को पूरा होने में दो साल तक का समय लगता है, जबकि घरेलू बाजार अमेरिका में यह सौदा कुछ हफ्तों में पूरा हो जाता है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments