scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतबिड़ला कॉरपोरेशन का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 32.7 प्रतिशत बढ़कर 256.6 करोड़ रुपये पर

बिड़ला कॉरपोरेशन का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 32.7 प्रतिशत बढ़कर 256.6 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) एमपी बिड़ला समूह की कंपनी बिड़ला कॉरपोरेशन का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही के लिए 32.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 256.6 करोड़ रुपये रहा है। मुनाफे में यह वृद्धि सीमेंट कारोबार से अधिक बिक्री मात्रा और प्राप्ति के कारण है।

वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 193.34 करोड़ रुपये रहा था।

बिड़ला कॉरपोरेशन ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में छह प्रतिशत बढ़कर 2,814.91 करोड़ रुपये हो गई, जो 2023-24 की समान तिमाही में 2,654.44 करोड़ रुपये थी।

मार्च तिमाही में बिड़ला कॉरपोरेशन का खर्च 3.4 प्रतिशत बढ़कर 2,496.57 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी की कुल आमदनी (अन्य आय मिलाकर) मार्च तिमाही में 6.82 प्रतिशत बढ़कर 2,863.14 करोड़ रुपये रही है।

पिछले वित्त वर्ष (2024-25) के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 29.8 प्रतिशत घटकर 295.22 करोड़ रुपये रहा है, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 420.56 करोड़ रुपये था।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments