scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमदेशअर्थजगतप्रतिबंधों के बीच रूस के साथ द्विपक्षीय भुगतान प्रभावित होने की आशंका नहीं

प्रतिबंधों के बीच रूस के साथ द्विपक्षीय भुगतान प्रभावित होने की आशंका नहीं

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) यूक्रेन पर हमले के मद्देनजर अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों द्वारा मास्को पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने के बावजूद भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय भुगतान प्रभावित होने की आशंका नहीं है।

सूत्रों ने शुक्रवार को कहा कि भारत और रूस के बीच आयात और निर्यात, दोनों के लिए द्विपक्षीय भुगतान भारतीय रुपये में किए जाते हैं। इसलिए, विनिमय दर में उतार-चढ़ाव को छोड़कर, पश्चिम द्वारा प्रतिबंधों का भुगतान पर कोई असर नहीं होगा।

रूस, भारत का एक प्रमुख रक्षा साझेदार है, और रक्षा उत्पादों तथा उपकरणों के ज्यादातर अनुबंध सरकार से सरकार के बीच होते हैं।

भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय व्यापार चालू वित्त वर्ष में अब तक 9.4 अरब अमेरिकी डॉलर रहा है, जो 2020-21 में 8.1 अरब डॉलर था।

रूस से भारत आने वाले प्रमुख उत्पादों में ईंधन, खनिज तेल, मोती, कीमती पत्थर, परमाणु रिएक्टर, बॉयलर, मशीनरी, यांत्रिक उपकरण और उर्वरक शामिल हैं।

दूसरी ओर भारत से रूस को मुख्य रूप से दवाओं, बिजली मशीनरी, जैविक रसायन और वाहनों का निर्यात किया जाता है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments