scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशअर्थजगतबीकाजी फूड्स के आईपीओ को दूसरे दिन 1.48 गुना अभिदान

बीकाजी फूड्स के आईपीओ को दूसरे दिन 1.48 गुना अभिदान

Text Size:

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) खाद्य उत्पाद कंपनी बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के दूसरे दिन शुक्रवार को 1.48 गुना अभिदान मिल गया।

एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, स्नैक्स और मिठाई बनाने वाली कंपनी के 881.22 करोड़ रुपये के आईपीओ को 2,06,36,790 शेयरों की पेशकश पर 3,04,44,000 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 2.33 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों को 1.42 प्रतिशत और पात्र संस्थागत खरीदार श्रेणी को (क्यूआईबी) को तीन प्रतिशत अभिदान मिला।

कंपनी का आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है। आईपीओ के तहत 2,93,73,984 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की गई है। इसके लिए मूल्य दायरा 285 से 300 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

इससे पहले बीकाजी फूड्स ने एंकर निवेशकों से 262 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी का आईपीओ सात नवंबर को बंद होगा।

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments