scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतकपड़ा, चमड़ा उद्योग का ‘केंद्र’ बनेगा बिहार : शाहनवाज हुसैन

कपड़ा, चमड़ा उद्योग का ‘केंद्र’ बनेगा बिहार : शाहनवाज हुसैन

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बृहस्पतिवार को कहा कि निवेश आकर्षित करने की नयी नीति की शुरुआत के साथ राज्य जल्द ही कपड़ा और चमड़ा उद्योग का केंद्र बनने के लिए तैयार है।

उन्होंने दिल्ली में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बिहार कपड़ा और चमड़ा नीति 2022….राज्य का भाग्य बदल देगी।

इस नीति को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को निवेशकों के सम्मेलन के दौरान पेश किया था।

शाहनवाज ने कहा कि यह नीति बिहार में इस क्षेत्र के लिए नयी उत्पादन इकाइयों के लिए दरवाजे खोलने का काम करेगी। इससे बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा होगा और कुशल कामगारों को काम के लिए बाहर भी नहीं जाना पड़ेगा।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments