मुंबई, 10 मार्च (भाषा) चालू वित्त वर्ष में महाराष्ट्र में 48,633 करोड़ रुपये का ही प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आया है जबकि एक साल पहले यह 1,19,734 करोड़ रुपये रहा था।
महाराष्ट्र विधानसभा में बृहस्पतिवार को पेश वित्त वर्ष 2021-22 की आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट में एफडीआई संबंधी यह आंकड़ा दिया गया है।
इसके मुताबिक, अप्रैल, 2000 से सितंबर, 2021 तक महाराष्ट्र में एफडीआई 9,59,746 करोड़ रुपये रहा, जो इस अवधि में देशभर में आए कुल एफडीआई का 28.2 प्रतिशत है।
हालांकि, वित्त वर्ष 2021-22 में महाराष्ट्र एफडीआई आकर्षित करने में पिछड़ता दिखा है। चालू वित्त वर्ष में सर्वाधिक 1.02 लाख करोड़ रुपये का एफडीआई कर्नाटक में आया है। महाराष्ट्र के बाद 11,145 करोड़ रुपये के साथ गुजरात का नंबर आता है।
इस दौरान तमिलनाडु में 8,364 करोड़ रुपये और तेलंगाना में 7,506 करोड़ रुपये का एफडीआई आया।
भाषा प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.