scorecardresearch
Wednesday, 26 November, 2025
होमदेशअर्थजगतभारती एयरटेल की प्रवर्तक इकाई आईसीआईएल ने 0.56 प्रतिशत हिस्सेदारी 7,195 करोड़ रुपये में बेची

भारती एयरटेल की प्रवर्तक इकाई आईसीआईएल ने 0.56 प्रतिशत हिस्सेदारी 7,195 करोड़ रुपये में बेची

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) दूरसंचार उद्योग के दिग्गज सुनील भारती मित्तल के पारिवारिक कार्यालय से जुड़ी प्रवर्तक इकाई इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (आईसीआईएल) ने बुधवार को भारती एयरटेल में अपनी 0.56 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 7,195 करोड़ रुपये में बेच दी।

थोक सौदे के रूप में हुई इस बिक्री में भारती एयरटेल के 3.43 करोड़ शेयरों को 2,097.81 प्रति शेयर के आधार मूल्य पर बेचा गया, जिससे इस सौदे का कुल मूल्य करीब 7,195.49 करोड़ रुपये रहा।

लेनदेन के बाद एयरटेल में आईसीआईएल की हिस्सेदारी 1.48 प्रतिशत से घटकर 0.92 प्रतिशत रह गई है।

भारती एयरटेल में प्रवर्तक समूह की कुल हिस्सेदारी 50.27 प्रतिशत है। प्रवर्तक समूह में भारती टेलीकॉम के साथ सिंगटेल की सहयोगी पेस्टल लिमिटेड भी है।

यह हिस्सेदारी बिक्री ऐसे समय हुई है जब हाल के महीनों में एयरटेल के प्रवर्तक समूह द्वारा हिस्सेदारी घटाने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं। इस महीने की शुरुआत में ही सिंगटेल ने एयरटेल में अपनी 0.8 प्रतिशत हिस्सेदारी 10,353 करोड़ रुपये में बेची थी।

आईसीआईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने भारती एयरटेल में अपनी 0.56 प्रतिशत हिस्सेदारी बाजार लेन-देन के माध्यम से बेच दी है।

इससे पहले, अगस्त में भी आईसीआईएल ने लगभग एक प्रतिशत हिस्सेदारी 11,227 करोड़ रुपये में बेची थी, जबकि फरवरी में उसने 8,485 करोड़ रुपये के एयरटेल शेयर बाजार में बेचे थे।

भाषा योगेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments