scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशअर्थजगतभारती एयरटेल 7,500 करोड़ रुपये तक जुटाएगी, बोर्ड की मंजूरी मिली

भारती एयरटेल 7,500 करोड़ रुपये तक जुटाएगी, बोर्ड की मंजूरी मिली

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के निदेशक मंडल ने मंगलवार को ऋण साधनों के जरिये कंपनी को 7,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे दी।

बोर्ड ने निदेशकों की विशेष समिति को इस तरह की प्रतिभूतियां जारी करने के संबंध में फैसला करने के लिए अधिकृत किया।

एयरटेल ने शेयर बाजार को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने मंगलवार को हुई बैठक में कंपनी के नियमित वित्तपोषण और पुनर्वित्त योजनाओं की समीक्षा की।

बोर्ड ने ऋण पत्रों, बांड सहित सुरक्षित / असुरक्षित, सूचीबद्ध / असूचीबद्ध गैर-परिवर्तनीय ऋण प्रतिभूतियां जारी कर ऋण साधनों के माध्यम से 7,500 करोड़ रुपये तक (या समान राशि में) जुटाने को मंजूरी दी।

कंपनी ने कहा कि यह राशि एक या अधिक चरणों में जुटाई जा सकती है और इसके लिए नियामकीय मंजूरियां ली जानी हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments