नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट भारत हाईवेज इनविट ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दस्तावेजों का मसौदा जमा कराया है।
दस्तावेजों के अनुसार, निर्गम से प्राप्त आय का उपयोग विशेष इकाई (एसपीवी) परियोजनाओं और सामान्य कंपनी कामकाज के अलावा कुछ कर्ज के भुगतान के लिए किया जाएगा।
इन एसपीवी परियोजनाओं में पोरबंदर-द्वारका एक्सप्रेसवे, वाराणसी-संगम एक्सप्रेसवे, जीआर सांगली-सोलापुर राजमार्ग, जीआर अक्कलकोट-सोलापुर राजमार्ग, जीआर फगवाड़ा एक्सप्रेसवे और जीआर गुंडुगोलानु-देवरापल्ली राजमार्ग शामिल हैं।
दस्तावेजों के अनुसार, भारत हाईवेज इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट) 2,000 करोड़ रुपये तक की इकाइयां जारी करेगा।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
