scorecardresearch
Friday, 12 December, 2025
होमदेशअर्थजगतइंदौर में खड़ी हल्दी में मांग बेहतर

इंदौर में खड़ी हल्दी में मांग बेहतर

Text Size:

इंदौर,‌ 12 दिसंबर (भाषा) स्थानीय सियागंज‌ किराना बाजार‌‌ में शुक्रवार को खड़ी हल्दी में मांग बढ़िया रही।

कारोबारियों के अनुसार शक्कर में चार गाड़ी की आवक हुई।

शक्कर

शक्कर 4080 से 4120 शक्कर (एम 50)

4250 से 4400 रुपये प्रति क्विंटल।

खोपरा गोला

खोपरा गोला 310 से 385 प्रति किलोग्राम।

खोपरा बूरा 3800 से 6400 रुपये प्रति 15 किलो‌ग्राम।

हल्दी

हल्दी (खड़ी) सांगली 270 से 275 हल्दी (खड़ी) निजामाबाद 180 से 200 रुपये प्रति किलोग्राम

साबूदाना

साबूदाना पैकिंग 5000 से 5050, लूज में 4500 से 4700 रुपये प्रति क्विंटल।

आटा-मैदा

गेहूं का पिसा आटा 1600, दलिया 2000, मैदा 1720, रवा 1770 रुपये, चना बेसन 3700 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।

भाषा सं

अमित रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments