scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतबेस्ट एग्रोलाइफ को उन्नत कीटनाशक ‘बेस्टमैन’ के लिए पेटेंट मिला

बेस्ट एग्रोलाइफ को उन्नत कीटनाशक ‘बेस्टमैन’ के लिए पेटेंट मिला

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) कृषि-रसायन कंपनी बेस्ट एग्रोलाइफ लिमिटेड को उन्नत कीटनाशक फॉर्मूलेशन ‘बेस्टमैन’ के लिए पेटेंट दिया गया है।

कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक बयान के अनुसार, बेस्टमैन मिर्च, कपास और सब्जियों जैसी फसलों के लिए प्रभावी कीट प्रबंधन प्रदान करता है।

कंपनी ने बताया कि सस्पेंशन कंसंट्रेट (एससी) में फिप्रोनिल, एबामेक्टिन और टॉलफेनपाइराड के संयोजन वाला यह उत्पाद वर्ष 2025 के आरंभ में पेश किया जाना है।

बेस्ट एग्रोलाइफ ने कहा कि मिर्च, कपास और सब्जियों के लिए कीट प्रबंधन का बाजार लगभग 3,000 करोड़ रुपये का होने का अनुमान है। उसने कहा कि बेस्टमैन की पेशकश के पहले वर्ष में 70 करोड़ रुपये का शुरुआती राजस्व प्राप्त होगा।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments