scorecardresearch
Tuesday, 4 November, 2025
होमदेशअर्थजगतबर्जर पेंट्स का जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 23.53 प्रतिशत घटा

बर्जर पेंट्स का जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 23.53 प्रतिशत घटा

Text Size:

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) बर्जर पेंट्स इंडिया लिमिटेड का जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 23.53 प्रतिशत घटकर 206.38 करोड़ रुपये रह गया।

कंपनी का पिछले वर्ष इसी तिमाही में मुनाफा 267 करोड़ रुपये रहा था।

बर्जर पेंट्स इंडिया ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी परिचालन आय वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में 1.9 प्रतिशत बढ़कर 2,827.49 करोड़ रुपये हो गई जो 2024-25 की इसी तिमाही में 2,774.61 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिजीत रॉय ने कहा, ‘‘ इस तिमाही में बाहरी उत्पादों की कम बिक्री और ब्रांड निर्माण प्रयासों में निवेश में वृद्धि के कारण लाभप्रदता नकारात्मक पैमाने के प्रभाव तथा प्रतिकूल उत्पाद मिश्रण से प्रभावित हुई।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments