scorecardresearch
Wednesday, 21 January, 2026
होमदेशअर्थजगतबीसीएएस ने जेट एयरवेज की विमानन सुरक्षा प्रशिक्षण सुविधाओं की मान्यता वापस ली

बीसीएएस ने जेट एयरवेज की विमानन सुरक्षा प्रशिक्षण सुविधाओं की मान्यता वापस ली

Text Size:

मुंबई, 22 नवंबर (भाषा) विमानन सुरक्षा एजेंसी बीसीएएस ने जेट एयरवेज की विमानन सुरक्षा प्रशिक्षण सुविधाओं को दी गई मान्यता वापस ले ली है।

सूत्रों के अनुसार, एयरलाइन के संचालन को लेकर जारी अनिश्चितता के बीच यह मान्यता वापस ली गई है।

कालरॉक गठजोड़ ने दिवाला समाधान प्रक्रिया के माध्यम से दिवालिया एयरलाइन के लिए बोली जीती थी।

जालान कालरॉक गठजोड़ के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को दावा किया कि मान्यता स्वेच्छा से वापस कर दी गई थी।

सूत्रों के अनुसार, नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने 18 नवंबर को मान्यता वापस लेने के बारे में एयरलाइन को सूचित कर दिया।

बीसीएएस ने एक सूचना में कहा, ‘‘सक्षम प्राधिकारी ने गुरुग्राम और मुंबई में जेट एयरवेज के दोनों विमानन सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थानों (एएसटीआई) को दी गई मान्यता को रद्द कर दिया है। एयरलाइन अपने एएसटीआई की मंजूरी के लिए नए सिरे से आवेदन कर सकती है।’’

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments