नयी दिल्ली, छह मार्च (भाषा) बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के बोर्ड की गुणवत्ता में सुधार के मकसद से इनके प्रबंधन के लिए एक विकास कार्यक्रम शुरू किया है।
बीबीबी ने एक बयान में कहा कि पीएसबी और वित्तीय संस्थानों के निदेशकों के लिए नौ महीने के निदेशक विकास कार्यक्रम (डीडीपी) को डिजाइन किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य निदेशकों की कार्यकुशलता को बढ़ाना है।
उम्मीद है कि इस कार्यक्रम से निदेशकों को व्यापार आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी, और वैश्विक परिदृश्य में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए प्रबंधन और हितधारकों का मार्गदर्शन हो सकेगा।
आईबीए और अन्य संस्थाओं के सहयोग से तैयार किया गया कार्यक्रम निर्णय लेने में बोर्ड को सशक्त और समृद्ध बनाने में मदद करेगा।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.