scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअर्थजगतबायर क्रॉपसाइंस का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 37 प्रतिशत बढ़कर 222.9 करोड़ रुपये पर

बायर क्रॉपसाइंस का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 37 प्रतिशत बढ़कर 222.9 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) बायर क्रॉपसाइंस लिमिटेड (बीसीएसएल) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 37 प्रतिशत उछलकर 222.9 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

फसल सुरक्षा और बीज का कारोबार करने वाली कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 162.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि उसकी कुल आमदनी सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 1,633.3 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,465.7 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) साइमन वीबुश ने कहा, “ …अनियमित मानसून के साथ-साथ बढ़ी हुई लागत के बावजूद हमने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में परिचालन राजस्व में 11 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की।”

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments