scorecardresearch
Tuesday, 23 December, 2025
होमदेशअर्थजगतआवास ऋण के लिए कागजी कार्रवाई आसान करे बैंक: कौशल किशोर

आवास ऋण के लिए कागजी कार्रवाई आसान करे बैंक: कौशल किशोर

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर ने बुधवार को ‘सभी के लिए आवास’ हासिल करने में मदद के लिए बैंकों से ‘आवास ऋण’ मुहैया कराने की ‘कागजी’ कार्रवाई को आसान बनाने को कहा।

उद्योग मंडल एसोचैम के ‘भारत में आवास वित्त – मुद्दे और समाधान’ विषय पर आयोजित एक राष्ट्रीय सम्मेलन में किशोर ने कहा कि बैंक अधिकारियों, बिल्डरों और वित्त क्षेत्र से जुड़े सभी संबंधित पक्षों को प्रधानमंत्री के देश के प्रत्येक नागरिकों को घर प्रदान करने वाले दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए साथ मिलकर काम करना चाहिए।

एसोचैम के बयान के अनुसार, मंत्री ने कहा कि अगर देश के हर गरीब के पास अपना घर और रोटी, कपड़ा तथा मकान जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होगी तो यह भारत के लिए गर्व की बात होगी।

किशोर ने बैंक अधिकारियों से कहा कि लोगों को आसान कागजी कार्रवाई के माध्यम से आवास ऋण प्राप्त करने में मदद करने के लिए कदम उठाए जाएं।

उन्होंने कहा, ‘मौजूदा समय में देश भर में अनुमानित कुल 1,36,000 बैंक शाखाएं हैं। अगर आवेदकों को इन बैंकों से आसानी से आवास ऋण मिल जाता है तो घर उपलब्ध कराने के काम में भी आसानी हो जाएगी।’

भाषा

रिया रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments