scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतट्रेड यूनियनों की हड़ताल से बैंकिंग सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित

ट्रेड यूनियनों की हड़ताल से बैंकिंग सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) ट्रेड यूनियनों की दो दिन की राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को बैंक कर्मचारियों के एक वर्ग के समर्थन की वजह से सोमवार को बैंकिंग सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित हुईं। हड़ताल के समर्थन में बैंक कर्मचारियों का एक वर्ग सोमवार को काम पर नहीं आया।

यह हड़ताल मंगलवार को भी जारी रहेगी। हड़ताल के कारण सार्वजानिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारी काम पर नहीं आए जिससे लेनदेन प्रभावित हुआ। इसके अलावा चेक समाशोधन और अन्य गतिविधियों पर भी असर पड़ा।

हालांकि, नई पीढ़ी के निजी क्षेत्र के बैंकों और विदेशी बैंकों के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ा।

विभिन्न क्षेत्रों मिली रिपोर्टों के अनुसार, देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक का परिचालन भी इस दौरान सामान्य रहा। ज्यादातर एसबीआई कर्मचारी और अधिकारी उन यूनियनों से संबंधित नहीं हैं, जिन्होंने हड़ताल का आह्वान किया है।

वहीं अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने दावा किया कि इस हड़ताल का असर पूर्वी भारत में ज्यादा देखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की तमाम शाखाएं बंद हैं। अन्य क्षेत्रों में बैंकों की शाखाओं में अधिकारियों की मौजूदगी होने के बावजूद कर्मचारियों के अनुपस्थित होने से कामकाज प्रभावित हुआ।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments