scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशअर्थजगतबैंकिंग क्षेत्र की ऋण वृद्धि चालू वित्त वर्ष में अच्छी रहेगीः बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एमडी

बैंकिंग क्षेत्र की ऋण वृद्धि चालू वित्त वर्ष में अच्छी रहेगीः बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एमडी

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) कोविड-19 महामारी को लेकर चिंता कम होने के साथ ही स्थिर वृहद आर्थिक स्थितियों और सरकार की विकासोन्मुखी नीतियों के कारण चालू वित्त वर्ष में बैंकिंग क्षेत्र मजबूत वृद्धि दर्ज करेगा। बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) के प्रबंध निदेशक ए एस राजीव ने यह राय व्यक्त की है।

राजीव ने पीटीआई-भाषा से कहा कि बैंकिंग क्षेत्र एक ऐसे मोड़ पर है, जहां कोविड-19 से संबंधित समस्याएं उद्योग के सभी क्षेत्रों में मांग के पुनरुद्धार के लिए जगह बना रही हैं।

उन्होंने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र अच्छी स्थिति में है और चालू वित्त वर्ष में यह बेहतर वृद्धि दर्ज कर सकता है, बशर्ते कि कोविड-19 की कोई नई लहर न आए और भू-राजनीतिक तनाव जैसे बाहरी मुद्दे भी न हों।

उन्होंने कहा कि जहां तक खुदरा क्षेत्र का सवाल है, आवास क्षेत्र बेहतर तरीके से आगे बढ़ रहा है, लेकिन सेमीकंडक्टर चिप की कमी की वजह से वाहन ऋण को लेकर कुछ मुद्दे बने हुए हैं।

हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि चिप की कमी का मुद्दा हल होने के साथ वाहन क्षेत्र की बिक्री बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में ऋण वृद्धि 10 प्रतिशत से अधिक है और अच्छा मानसून ग्रामीण क्षेत्रों में भी मांग पैदा करेगा।

राजीव ने कहा, ‘‘विनिर्माण क्षेत्र से उठाव को छोड़कर कॉरपोरेट क्षेत्र की मांग भी बढ़ने लगी है। मेरा मानना ​​है कि बजट में सरकार द्वारा पूंजीगत व्यय बढ़ाने से विनिर्माण क्षेत्र की मांग बढ़ेगी।’’

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पूंजीगत व्यय को 35.4 प्रतिशत बढ़ाकर 7.5 लाख करोड़ रुपये कर दिया है ताकि महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था में सार्वजनिक निवेश आधारित पुनरुद्धार को जारी रखा जा सके। बीते वित्त वर्ष के लिए पूंजीगत व्यय 5.5 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

राजीव ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त होने तथा कच्चे तेल की कीमतें स्थिर होने के बाद ब्याज दरें बढ़ने को लेकर बनी आशंका भी खत्म हो जाएगी।

उल्लेखनीय है कि बीते वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर की अवधि में सार्वजनिक क्षेत्र के किसी बैंक को नुकसान नहीं हुआ है। इस अवधि में सरकारी बैंकों ने सामूहिक रूप से 48,874 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है।

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments