मुंबई, 25 मई (भाषा) बैंक ऑफ अमेरिका के भारत में कार्यरत करीब 1,400 कर्मी अपने दैनिक जीवन में टिकाऊ जीवनशैली के उपायों को अपनाकर एक वैश्विक प्रतिस्पर्धा में भाग ले रहे हैं।
बैंक ने दुनियाभर में अपने कर्मियों से जीवन जीने के टिकाऊ विकल्पों को अपनाने को कहा है। भौगोलिक क्षेत्र और व्यावसायिक कामकाज के नजरिये से बैंक सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन करेगा, वहीं कर्मचारियों को उनके प्रयासों के लिए व्यक्तिगत तौर पर भी सम्मानित किया जाएगा।
बैंक के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष बर्नी मेनसा ने अप्रैल में छह सप्ताह की टिकाऊ जीवन प्रतिस्पर्धा की शुरुआत की थी। यह प्रतिस्पर्धा तीन जून तक चलेगी।
इसमें विजेता राशि 10,000 डॉलर है जिसे विजयी टीमें अपनी मर्जी के स्थान पर दान दे सकती हैं। अमेरिका के बाद भारत में बैंक के सर्वाधिक कर्मचारी हैं। यहां से 1,380 से अधिक कर्मचारी इस चुनौती में शामिल हो रहे हैं।
इस चुनौती में शामिल कर्मी आवागमन के लिहाज से साइकिल का उपयोग करने या पैदल चलने, अनुपयोगी खाद्य पदार्थों की खाद बनाने, एकल उपयोग वाले चम्मच, थाली आदि का इस्तेमाल न करने, घरों में एलईडी लैंपों का उपयोग करने जैसे काम कर रहे हैं।
भाषा मानसी अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.