scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतकश्मीर में शाखा प्रबंधक की हत्या पर बैंक संगठनों ने जतायी चिंता, पर्याप्त सुरक्षा की मांग

कश्मीर में शाखा प्रबंधक की हत्या पर बैंक संगठनों ने जतायी चिंता, पर्याप्त सुरक्षा की मांग

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन जून (भाषा) अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी परिसंघ (एआईबीओसी) ने जम्मू-कश्मीर में बैंक प्रबंधक विजय कुमार की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में स्थित बैंक शाखाआों में कार्यरत कर्मचारियों को पर्याप्त सुरक्षा देने की मांग की है।

केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (सीबीओए) ने भी अलग से बयान जारी कर इस घटना को ‘अमानवीय’ बताया और इसे सभी के लिए गंभीर चिंता का विषय बताया है।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में एक संदिग्ध आतंकवादी ने बृहस्पतिवार को क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ‘इलाकाई देहाती बैंक'(ईडीबी) के शाखा प्रबंधक कुमार की बैंक में गोली मारकर हत्या कर दी।

एआईबीओसी ने कश्मीर में बैंक प्रबंधक की हत्या पर चिंता व्यक्त करते हुए संवेदनशील इलाकों में स्थित सभी शाखाओं और कार्यालयों में पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है।

संगठन के महासचिव सौम्य दत्ता ने कहा, ‘‘पिछले एक सप्ताह में चिह्नित कर हत्या किए जाने की घटनाओं में अचानक और तेज वृद्धि के साथ बैंक कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए हमारा डर और चिंता कई गुना बढ़ गयी है।’’

केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव रवि कुमार ने बयान में इस घटना को ‘अमानवीय’ बताते हुए कहा कि यह सभी के लिए गंभीर चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक नृशंस कृत्य है। एसोसिएशन इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा करता हैं एवं गुनाहगारों को कठघरे में खड़ा करने की मांग करता हैं।’’

भाषा जतिन रमण प्रेम

प्रेम

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments