गांधीनगर, 26 सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा को गिफ्ट सिटी स्थित इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज आईएफएससी लिमिटेड (आईआईबीएक्स) पर कारोबार-सह-समाशोधन सदस्य (टीसीएम) के रूप में काम करने की अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) से मंजूरी मिल गई है।
जुलाई, 2022 में शुरु हुआ आईआईबीएक्स भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय सर्राफा एक्सचेंज है।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि एक टीसीएम के रूप में वह सौदों का निष्पादन, समाशोधन और निपटान करेगा जिससे भारत के सर्राफा बाजार में तरलता और दक्षता बढ़ेगी।
गिफ्ट आईएफएससी का हिस्सा बनने वाले शुरुआती संस्थानों में शामिल बैंक ऑफ बड़ौदा की अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग इकाई (आईबीयू) ट्रेजरी, व्यापार वित्त और पूंजी बाजार संचालन करती है।
बैंक ने एक बयान में कहा कि आईबीयू अब सर्राफा व्यापार के लिए एक रणनीतिक केंद्र बनने की स्थिति में है।
बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक ललित त्यागी ने कहा कि बैंक भारतीय सर्राफा बाजार को पारदर्शी, कुशल एवं वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी मंच में बदलने और वैश्विक सर्राफा व्यापार में एक प्रमुख बाजार निर्माता बनने के भारत के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.