scorecardresearch
Monday, 1 September, 2025
होमदेशअर्थजगतबैंक ऑफ बड़ौदा ने कार, आवास ऋण पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की

बैंक ऑफ बड़ौदा ने कार, आवास ऋण पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की

Text Size:

मुंबई, 28 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने वाहन और आवास ऋणों के कुछ चुनिंदा उत्पादों पर ब्याज दर में बृहस्पतिवार को 0.25 प्रतिशत की कटौती करने की घोषणा की।

बैंक ने यह फैसला त्योहारी मौसम की शुरुआत होने के बीच लिया है ताकि ऋण वृद्धि को प्रोत्साहन दिया जा सके।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक बयान में कहा कि नए वाहन के लिए ऋण पर परिवर्तनशील ब्याज दर अब 8.15 प्रतिशत से शुरू होगी, जो पहले 8.40 प्रतिशत थी।

वहीं, संपत्ति पर लिए गए कर्ज पर ब्याज की दर को 9.85 प्रतिशत से घटाकर 9.15 प्रतिशत कर दिया गया है।

बैंक के कार्यकारी निदेशक संजय मुदलियार ने कहा कि ब्याज दर में इन कटौतियों से बैंक की आवासीय ऋण पेशकश अब और अधिक प्रतिस्पर्धी हो गई है। वहीं, वाहन ऋण की दरें ग्राहकों की क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर तय होंगी।

बैंक ने यह भी बताया कि वह छह महीने की एमसीएलआर से संबद्ध वाहन कर्ज भी 8.65 प्रतिशत की दर पर दे रहा है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments