नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) बलरामपुर चीनी मिल लिमिटेड का वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में अधिक खर्च के कारण एकीकृत शुद्ध लाभ 26.48 प्रतिशत घटकर 51.57 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 70.15 करोड़ रुपये का शु्द्ध लाभ कमाया था।
चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व 8.48 प्रतिशत बढ़कर 1,542.27 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,421.59 करोड़ रुपये था।
हालांकि, कंपनी का व्यय चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बढ़कर 1,485.39 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,334.09 करोड़ रुपये था।
भाषा योगेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.